गोंडा:लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रथम सम्बोधन में स्वच्छता का जो संकल्प लिया, वह आज एक आंदोलन का रूप धरण कर चुका है। यही नहीं बल्कि यहविश्वस्तरीय स्वरूप धारण करने जा रहा है। यूनिसेफ इस पर सर्वे करा रहा है। परिणाम रूवरूप आज देश के 40 प्रतिशत गांव खुले शौच से मुक्त हो चुके हैं। यह बातें भाजपा के पूर्वसांसद व उपाध्यक्ष प्रबन्ध-समिति लाल बहादुर शास्त्री पी0जी0 कालेज सत्यदेव सिंह ने विज्ञान परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित एनएसएस पार्क व जगदीश चन्द्रबोस द्वार के उद्घाटन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि भले ही महात्मा गांधी ने स्वच्छता की अलख दक्षिण अफ्रीका से जगाई हो। लेकिन देश के भीतर स्वच्छता का संदेश प्रथम बार प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ही दिया।समारोह में उपस्थित छात्रा/छात्राओं को उन्होंने ‘स्वच्छता ही सेवा’ की शपथ दिलाते हुए अपील किया कि इसके साथ ही मन की स्वच्छता भी जरूरी है, तभी आपकी सार्थकता सिद्धहोगी। उन्होंने कहा कि गत सरकारों ने 30 हजार करोड़ रूपये गंगा सफाई के नाम पर खर्च कर डाले फिर भी गंगा साफ न हो सकी। हाँ, पैसा जरूर साफ हो गया। युवाओं में राष्ट्रभावपैदा करने की अपील करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा कि ताजमहल भारत की पहचान नहीं बल्कि वह एक कब्रिस्तान मात्र है। उसके पीछे की कहानी कोई आदर्श नहीं प्रस्तुतकरती। बाबर, अकबर व हुमायूँ भारत के आदर्श नहीं थे। राम, कृष्ण व महाराणा प्रताप हमारी धरोहर हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि डाॅ0 शेर बहादुर सिंह पूर्व प्राचार्य, डी0एन0पी0जी0 कालेज गोरखपुर ने कहा कि छात्रा/छात्राओं को अपनी संकल्प शक्ति को दृढ़ करते हुए मन पर नियन्त्राण रखने का प्रयास करना चाहिए। सृजन से समृद्धि तक संकल्प के साथउत्साह व विश्वास बनाए रखना चाहिए। सचिव प्रबन्ध-समिति कश्मीर सिंह सलूजा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में और प्रयास कियेजाने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने परिसर को और साफ-सुथरा रखने व इसके सौन्दर्यीकरण के की बात कही।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्राचार्य प्रो0 डी0पी0 सिंह ने विज्ञान परिसर को स्वच्छ बनाने में छात्रा/छात्राओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि छात्रा/छात्राओं के सहयोग सेही यह महाविद्यालय ऊँचाइयों पर पहुंचेगा। अतिथियों का स्वागत करते हुए विज्ञान परिसर प्रभारी व समारोह संयोजक डाॅ0 जितेन्द्र सिंह ने कहा यदि महाविद्यालय प्रबन्धन काआशीर्वाद मिलेगा तो रमन द्वार के निकट ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम इको गार्डेन भी विकसित किया जायेगा। यह भी कहा कि विज्ञान परिसर को एक आदर्श परिसर के रूप मेंस्थापित व कालेज को और विकसित किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ