गोण्डा| जिला मुख्यालय के ग्यारह विद्यालयों टीईटी का परीक्षा केन्द्र बनाया गया थाजिसमें सवा बराह हजार परीक्षार्थियों ने शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा दिया।
परीक्षा के लिए पहले से ही जिला एवं पुलिस प्रशासन काफी गंभीर रहा। निष्पक्ष औरनकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पहले से परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य और प्रबन्धकों केसाथ कई राउंड बैठके कर सभी परीक्षा केन्द्र के कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने औरकापी जमा करते समय वीडीओग्राफी कराके सीडी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गयेथे। आज सभी परीक्षा केन्द्रों पर मजिस्टेªट के उपस्थिति में परीक्षा सम्पन्न करायागया। सभी परीक्षा केन्द्रों की माॅनीटरिंग नियंत्रण केन्द्र से दिन भर किया जाता रहा।वहीं जिला प्रशासन, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व शिक्षा विभाग की टीम लगातारपरीक्षा केन्द्रों पर पेट्रोलिंग करती रही। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास भारी मात्रा में पुलिसफोर्स की ड्यिूटी लगाई गई थी। जिससे यातायात व्यवस्था और परीक्षा के छूटने परकोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ