गोण्डा:आज दोपहर बाजार से घर जा रहे एक बाइक सवार को गिट्टी लदी ट्रक ने रौंददिया जिससे उसकी घटना स्थल पर है। मौत हो गयी जब बाइक पर सवार चाचा घायलहो गया।
बताते चले कि थाना इटियाथोक के बहोरीपुर गांव निवासी 25 वर्षीय निरंजन पुत्र रामबरन व उसके चाचा ननके पुत्र राधे श्याम बाइक से बाजार आये थे। घर वापस जातेसमय इटियाथोक रेलवे के सामने एक गिट्टी लदा दस चक्के का ट्रक आ रहा था।बगल से गुजरते समय एक एम्बुलेंस भी आ गयी जिससे दोनों के बीच पड़ने से निरंजनबाइक सहित गिर गया जिसका सिर ट्रक के पहिये के नीचे आने से उसकी मौके पर हीमौत हो गयी जबकि चाचा राधेश्याम घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करायागया है। ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ