गोंडा। खोडरे थाना क्षेत्र में एक 40 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे एक खेत मेपाया गया है। भाई ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मेंलेकर पोस्टमार्टम भेजा है। खोड़ारे थाना के चूड़ीहार मौजा पिपरी निवासी राम हेत पुत्रभुसई की लाश उस के घर से पांच किलो मीटर दूर रख सडिया गांव में सड़क के किनारेखेत मे मिला है। मृतक के भाई राम तेज ने बताया कि दो दिनों पूर्व घर से निकला था।इस के बाद वापस घर नही आया। गांव वालों के द्वारा लाश मिलने की जानकारी हुई।घटना की जान कारी पुलिस को दी गई। मृतक के भाई के अनुसार उस के शरीर पर चोटके निशान पाये गये है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ