गोंडा:जनपद में अलग अलग अस्थानो पर हुए मार पीट में एक दर्जन लोग घायल होगये
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इटियाथोक के हरदो पट्टी गांवके निवासी हरी राम चैहान पुत्र पिताम्बर सुधा चैहान पत्नी पहलवान, घुर चाली पुत्र।बबई पहलवान पुत्र राम लखन दूसरे पक्ष के राधा देवी पत्नी राम विलाश को चोटे आईहै।बताते है कि जमीन का विवाद दोनो पक्षो के बीच काफी दिनों से चल रहा है। आज उस जमीन पर हरी राम निर्माण करा रहे थे उसी को लेकर दोनों पक्षों के लोग कुल्हाड़ीलाठी लेकर आपस मे भिड़ गये। दोनो पक्ष के चोट खाये लोगो का इलाज अस्पताल मेंहुवा है।
परसपुर थाना के रायपुर गांव के निवासी गुल्ले पुत्र निरहू व उनकी 13 वर्षीय पुत्रीलालमती 22 वर्षीय श्रीमति पत्नी ओम कार को चोटे आई है। आबादी के जमीन कोलेकर लाठी डंडा चला है। दोनों तरफ से तहरीर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ