गोण्डा:पिछले वर्षों से अपराधियों के निशाने पर यहाँ के बैंक बने हुए है। घटना होने केबाद किरकिरी पुलिस विभाग की होती है। जिससे निजात पाने के लिए आज जिले भरके बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों की एक बैठक अपर पुलिस अधीक्षक ने करके सुरक्ष के टिप्स दिये।
मुख्यालय के पुलिस मनोरंजन कक्ष में जुटे बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को अपरपुलिस अधीक्षक ने बैंक में प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड रखने सीसीटीवी को दुरुस्त करने, बिना काम बैंक का चक्कर लगाने वाले या प्रतिदिन बैंक में उपस्थित रहने वाले लोगोंकी सूचना पुलिस को देने, कैश लाने और ले जाने के दौरान पुलिस को सूचना देने तथास्वयं निडर होकर साहस के साथ बदमाशों के समक्ष प्रदर्शन करने, बैंकों में एलार्मव्यवस्थित रखने तथा बैंक के खुलने और बंद करने आदि में निश्चित्ता बरतने। किसीप्रकार का संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के टिप्स दिये। श्री हृदेश ने बैंक कर्मियों से यह भी जानना चाहा कि आखिर बार बार इलाहाबाद बैंक को ही अपराधीनिशाना क्यों बना रहें है। बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के सुझावऔर शिकायत पर खुलकर चर्चा की और हर स्तर से नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ