Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:ग्यारह उपनिरीक्षक इधर से उधर



गोण्डा। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय गोंडा द्वारा किया गया फेरबदल।

उ०नि० धर्मपाल सिंह को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, उ०नि० अफजल खॉ को इटियाथोक से व०उ०नि० कर्नलगंज, उ०नि० प्रियम्मद मिश्रा को चैकी महाराजगंज कोतवाली नगर से व ०उ०नि० तरबगंज, उ०नि० रणन्जय पांडे को थाना कौड़िया से चैकी प्रभारी महाराजगंज थाना कोतवाली नगर, उ०नि० शैलकांत उपाध्याय को थाना तरबगंज से थाना नवाबगंज, उ०नि० नीरज सिंह को थाना छपिया से चैकी मसकनवा थाना छपिया, उ०नि० लाल साहब सिंह को चैकी आर्य नगर थाना कौड़िया से थाना छपिया, उ०नि० संजीत सिंह चैकी मसकनवा थाना छपिया से थाना तरबगंज, उ०नि० संतोष कुमार को चैकी गौरा थाना खोडारे से चैकी रगड़गंज थाना तरबगंज,  उ०नि० सर्वेश सिंह को थाना नवाबगंज से चैकी प्रभारी गौरा थाना खोडारे, उ०नि० रामविलास राय को थाना छपिया से चैकी प्रभारी आर्यनगर थाना कौड़िया स्थांतरित किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे