अखिलेश्वर तिवारी
एनएच 730 बौद्ध परिपथ की घटना
बलरामपुर । जिले के थाना तुलसीपुर छेत्र में तुलसीपुर-बलरामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर आज दो ट्रकों के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन चालकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर तुलसीपुर थाना क्षेत्र के बड़गो के पास आज सुबह आलू लादकर नेपाल जा रहे ट्रक की सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक से टक्कर हो गयी। भिड़न्त इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए । दुर्घटना में दोनों ट्रक के चालकों सन्तोष कुमार (35) तथा एहतेशाम हुसैन (22) की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया । पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ