Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:बीएसए ने मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत


अखिलेश्वर तिवारी
प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान किया पुरस्कृत
बलरामपुर । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव आज 07 परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया । सभी विद्यालयों में पठन-पाठन, साफ-सफाई, अध्यापक की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। बीएसए ने पठन पाठन में अच्छे रहे मेधावी छात्रों को 500 - 500 रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया ।बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लगातार विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किए जाने का कार्य किया जा रहा है जो ना केवल सराहनीय बल्कि प्रेरणादायक भी है । इससे छात्रों के बीच एक अच्छा संदेश जा रहा है और प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षा स्तर में भी सुधार होने के आसार हैं ।
               जानकारी के अनुसार विकास खंड बलरामपुर में संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बनघुसरा में  बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पढ़ाया गया। बच्चों का ज्ञान स्तर उत्साहवर्धक रहा। कक्षा 5 में अध्ययनरत इमरान नाम का छात्र भिन्न के सवाल(c+3)3 एवं सामान्य ज्ञान के पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बड़ी सरलता से दिया तथा 20 तक पहाड़ा भी सुनाया। जिससे प्रसन्न होकर बच्चे के उत्साहवर्धन हेतु ₹500 का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर बनघुसरा में रनजीत मौर्य कक्षा 8 का छात्र गणित में घनाभ, अंग्रेजी का हिंदी में अनुवाद, सामान्य ज्ञान, हिंदी का अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करके दिखाया । जिसे देख कर बहुत ही प्रसन्नता हुई। बीएसए द्वारा रंजीत मोर्य के उत्साहवर्धन हेतु ₹500 नकद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया । बीएसए ने बताया कि रामपुर बनघुसरा के समस्त अध्यापक अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको बधाई तथा जनपद के समस्त अध्यापक बधाई के पात्र है जो इस तरह मनोयोगपूर्वक अपने विद्यालय में बच्चों को शिक्षित कर रहें हैं । वो दिन दूर नही जब शासन स्तर पर जनपद बलरामपुर का नाम प्राथमिक शिक्षा में सर्वोच्च स्थान पर होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे