डॉ ओपी भारती
गोण्डा / वजीरगंज :-वजीरगंज थाना क्षेत्र के लोहराडाँड़ में एक बंदर को लाठियों से पीट कर मार डालने आरोप में पड़ोसी गांव के तीन लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाने में बुद्धवार को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार लोहराडाँड़ निवासी कन्हैया लाल पुत्र दशरथ द्वारा दर्ज कराए मुकदमे में आरोप लगाते हए कहा है कि वह मंगलवार शाम को गांव के पास से गुजर रहा था तो देखा कि पड़ोस के गांव सराय खत्री के पचूमी के रहने वाले समुदाय विशेष के लोग साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के मकसद से एक बंदर को बांध कर लाठियों से पीट रहे थे। मना करने पर धर्म सूचक गालियां व जान से मारने की धमकी दी। उसके द्वारा डायल 100 को दी गई सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी बन्दर को मरणासन्न कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम घायल बन्दर को उपचार के लिए अपने साथ लेकर गई जहां बन्दर की मौत हो गयी। वादी कन्हैया की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वन दरोगा इंद्र मणि सिंह ने बताया कि बन्दर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। हालांकि जन चर्चा ये भी हो रही है कि आरोपियो को राजनीतिक द्वेष के तहत फसाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ