शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़:महिलाओ शोषण थमने का नाम नहीं रहा है। महिलाओ को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ रही है ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ का है घरेलु हिंसा और दहेज़ उत्पीड़न से परेशान विवाहित महिला ने बेटी और बेटे को फांसी के फंदे से लटकाकर खुद भी फांसी पर झूली। मृतक का परिवार पुलिस की हिरासत में है।
वीडियो :क्या कहते है पुलिस अधिकारी
....मामला प्रतापगढ़ बाघराय थाने के रोर गांव का है। जहा पर मंजू देवी २७ वर्ष नाम की महिला घर वालो से परेशान होकर महिला ने अपनी डेढ़ साल बेटी और तीन साल की बेटे को फांसी पर लटकाकर खुद फांसी लागा ली। सुबह दरवाजा नहीं खुलने पर गांव वालो ने दरवाजे को खोला तो पैर ताले जमींन खिसक गयी.खबर पते ही मृतक मंजू के घर वाले भी पहुंच गये.और नरेंद्र पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पति नागेंद्र दुबे को और उसकी माँ को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मायके वालो से पूछने पर बताया की लडके के जीजा ने मंजू को कई बार मारा पीटता था और घर वालो से 10000 महीने मांग करता था मंजू पिता जी बी एस एफ में नौकरी करते थे। बोलते थे की क्या दस हजार रुपये नहीं दे सकते है। जबकि मायके वाले घर बनवाने लिए भी राजी हो गये थे।
महिला की परेशानी जब ज्यादा बड़ जाती है। तो इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है चाहे वह महिला दहेज़ से पीड़ित हो या फिर किसी गंभीर बीमारी से हर तरह से वह शोषण का शिकार होती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ