डॉ ओपी भारती
बचाने गयीं तीन ननदें भी झुलसीं
गोंडा / वजीरगंज थाना क्षेत्र के लोहराडाड़ गांव में मोबाइल चार्ज करने के चक्कर में एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि बचाने दौड़ी उसकी तीन ननदें घायल हो गयी हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे से गांव में हड़कंप मच गया है।
जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के लोहराडाड़ गांव निवासी नरसिंह मौर्या के घर मोबाइल चार्ज करना परिवार के लोगों को महंगा पड़ गया। गांव के प्रधान प्रतिनिधि हरिद्वार यादव ने बताया कि नरसिंह की 25 वर्षीया बहू ममता पत्नी मातादीन गुरुवार की सायं करीब पांच बजे बिजली आने पर अपनी मोबाइल को चार्ज करने के लिए बिजली बोर्ड में जैसे ही मोबाइल चार्जर लगाया कि बिजली का तेज झटका लगा, जिससे ममता की चीख निकल आयी। बगल कमरे में बैठी उसकी ननद 17 वर्षीया शीलम, 15 वर्षीया शारदा व 12 वर्षीया लक्ष्मी अपनी भाभी की चीख सुनकर उसके कमरे में पहुंचीं तो देखा कि उनकी भाभी बिजली के बोर्ड के पास चिपकी हुई है। तीनों बहनों ने अपनी भाभी को बिजली बोर्ड से खींचकर अलग करना चाहा पर वे भी बिजली की चपेट में आ गयीं। घर में चीख पुकार सुनकर नरसिंह की पत्नी जगपता उर्फ कृष्णावती (45 वर्ष) दौड़कर कमरे में आयी। इन सब की हालत देखकर कृष्णावती ने बोर्ड में लगे फ्यूज को निकालने का प्रयास किया, जिससे बिजली के बोर्ड से चारों तो झटके से अलग होकर दूर गिर गयीं, पर कृष्णावती बोर्ड से ही चिपकी रही और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी आ गए।
बिजली विभाग नवाबगंज के अवर अभियंता एके गुप्ता ने बताया की इस घटना की जानकारी मिली है। मौके पर पहुंचने के बाद ही सही बात बता पाऊंगा। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक महिला की मौत हो गयी है। थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचनामा भरा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ