राकेश गिरी
बस्ती । आम जन में पुस्तकों के प्रति रूचि पैदा करने के उद्देश्य से प्रेस क्लब बस्ती में 07 से 13 नवम्बर 2017 तक सात दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रकाशनों के स्टाल लगाए जा रहें है। इन स्टालों पर साहित्य,कहानियां,कविता,उपन्यास ,बाल साहित्य, पत्रिकाएं ,महिलाओं से जुड़े साहित्य विशेष छूट पर उपलब्ध होंगें। इस मेले के प्रथम दिवस पर धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय की काव्य रचना माँ की यादें का विमोचन भी किया जायेगा।
युवा विकास समिति जनपद बस्ती व राजा राम मोहन रॉय पुस्तकालय प्रतिष्ठान कोलकाता द्वारा आयोजित इस पुस्तक प्रदर्शनी में पुस्तक प्रोन्नयन से जुडी तमाम गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा,जिसमें वाद-विवाद,चर्चा-परिचर्चा,व निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इस दौरान मेले के समापन अवसर पर जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसकी जानकारी पुस्तक प्रदर्शनीं आयोजन समिति के अध्यक्ष भृगुनाथ त्रिपाठी ’पंकज’ ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में दी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ