राकेश गिरी
बस्ती। निर्माणाधीन बभनान अईला घाट मार्ग पर अधूरे कार्य को लेकर रविवार को गौर ब्लाक के सावड़ीह चौराहे पर ग्रामीणों ने अपना दल के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन कर अधूरी सड़क का निर्माण कार्य यथाशीघ्र शुरू कराने की मांग किया ,ग्रामीणों ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी भी की
बभनान अईलाघाट मार्ग का निर्माण बभनान से हलुवा बाजार तक कराया गया परंतु आगे का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने कहा कि अधूरी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने के संबंध में कई बार स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया गया परंतु आज तक आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाही नहीं हुई मजबूर हो कर हम लोगों को आंदोलन के रास्ते पर आना पड़ा यादि तत्काल अंधूरा निर्माण कार्य शुरु नहीं हुआ तो अपना दल रणनीति बनाकर व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने हलुवा बाजार के जल जमाव वाले भाग पर सी सी रोड का निर्माण कराए जाने की मांग भी किया। प्रदर्शन में केशव प्रसाद पटेल अतुल पटेल गुड्डू पटेल मोहम्मद इकबाल जिला अजीत वर्मा जगराम गोंड़ बिमला देवी यशोधरा देवी चंद्रिका वर्मा राम भोले गुप्ता रमेश सिंघानिया रोहित वर्मा जितेंद्र वर्मा ओंकार त्रिपाठी लालजी वर्मा धर्मपाल राजू सीता राम इसहाक अली आदि लोग शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ