शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये जाने हेतु शनिवार को प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद बेल्हा से अध्यक्ष पद हेतु 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमे जानकी देवी (राष्ट्रीय लोक दल) ने, प्रियंका (निर्दलीय) ने, अमृता (निर्दलीय) ने, महिमा (सपा) ने, संगीता वर्मा (निर्दलीय) ने एवं पूनम (निर्दलीय) ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से अध्यक्ष पद हेतु 05 प्रत्याशियो ने नामांकन किया जिसमें हेमन्त (निर्दलीय), समसाद (निर्दलीय), विनोद कुमार (निर्दलीय), उर्मिला देवी (निर्दलीय), विजय कुमार पटेल (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत कटरामेंदनीगंज से अध्यक्ष पद हेतु सरिता साहू (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत लालगंज से अध्यक्ष पद हेतु 03 प्रत्याशियों ने जिसमें अफरोज बानो (निर्दलीय) ने, नफरीन (निर्दलीय)ने, दीपा यादव (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत रानीगंज से अध्यक्ष पद हेतु 03 प्रत्याशियों ने जिसमें गीता (निर्दलीय), सुमित्रा देवी(निर्दलीय), कुसुम देवी (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत मानिकपुर से अध्यक्ष पद हेतु मो0 ईमान (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत कुण्डा से अध्यक्ष पद हेतु 03 प्रत्याशियों ने जिसमें दीपा (निर्दलीय) ने, चौरासा देवी (निर्दलीय) ने, विमला देवी (निर्दलीय) ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा सभासद पद हेतु नगर पालिका परिषद बेल्हा से 26 प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से सभासद पद हेतु 12 प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत अन्तू सभासद पद हेतु 02 प्रत्याशियो ने, नगर पंचायत पट्टी से सभासद पद हेतु 05 प्रत्याशी ने, नगर पंचायत कुण्डा से सभासद पद हेतु 19 प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत मानिकपुर से सभासद पद हेतु 14 प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत लालगंज से सभासद पद हेतु 12 प्रत्याशियों ने तथा नगर पंचायत रानीगंज से सभासद पद हेतु 12 ने, प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज से 02 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार कुल 104 प्रत्याशियों ने सभासद पद हेतु जनपद में आज नामांकन दाखिल किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ