Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:नगर पालिका परिषद कांग्रेस प्रत्याशी कल करेंगे नामांकन


राकेश गिरी 
बस्ती। नगर पालिका परिषद कांग्रेस प्रत्याशी नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा द्वारा रविवार 5 नवम्बर को नामांकन किया जायेगा। 
पार्टी द्वारा नेहा वर्मा को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाये जाने पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप नारायण पाण्डेय, पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, अफसर यू अहमद, पं. राम मिलन चतुर्वेदी, अनिरूद्ध त्रिपाठी, छोटेलाल तिवारी, प्रेमशंकर द्विवेदी, जगनरायन आर्य, बाबूराम सिंह, रमेश कुमार सिंह, डा. शीला शर्मा, भानु प्रताप सिंह, सुरेन्द्र मिश्र, शीतला शुक्ल, ज्ञानू पाण्डेय, सरदार जगबीर सिंह, कवलजीत कौर, गायत्री गुप्ता, रमा चतुर्वेदी, विनोद रानी आहूजा, रीता चटर्जी, पी.एन. दूबे, जमाल अहमद, शम्भूशरण शुक्ल, नित्यानन्द पाठक, सतीश तिवारी, शैलेन्द्रराय, राम प्रकाश, विश्म्भर श्रीवास्तव, नफीस, भानमती, राम आसरे, जय प्रकाश गुप्ता, डा. सत्य प्रकाश चौधरी, डा. वाहिद सिद्दीकी, यदुनन्दन मिश्र, पवन चौरसिया, रमाकान्त सिंह, मदन मद्धेशिया, अरविन्द बरनवाल, कुसौरी लाल, नन्दलाल, विजय गुप्ता, अनिल, बेचूं गुप्ता, राजीव, राजकुमार सोनकर, मेंहदी, हग्गन चाचा, पुल्लू सोनकर, जमील अहमद, वृजमोहन सिंह, छम्मनदास लखमानी, केदार शाही, कृष्णा जायसवाल, साधू शरण, शिवकुमार, सिद्दीक, पूजा रावत, कम्मू, झिनका देवी के साथ ही पार्टी के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। दावा किया कि पार्टी अपने नीति और कार्यकमों के बूते निर्णायक जीत दर्ज करेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे