राकेश गिरी
बस्ती :वन विभाग सचल दस्ता के प्रभारी डिप्टी रेंजर रविन्द्र दूबे समेत 4 कर्मचारियों को पुलिस ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है,सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर इन को जेल भेज दिया गया है, आप को बता दें की सचल दस्ता के प्रभारी और अन्य कर्मचारियों ने लकड़ी से लदा एक ट्रक कलवारी में पकड़ा था,ट्रक को छोड़ने के एवज में 20 हजार रिश्वत की मांग करने लगे,बाद में 10 हजार में मामला तय हुआ,मामला तय होने के बाद ट्रक का कागज लेकर आफिस चले आए और इस के बाद मामले की शिकायत एसपी से की गई, एसपी ने रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई,जैसे ही लकड़ी के व्यापारी ने 10 हजार रिश्वत दी, पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया,वहीं रिश्वत लेते पकड़े गए डिप्टी रेंजर ने कहा की अवैध रूप से ट्रक पर लकड़ी लाद कर ले जाई जा रही थी,उस में सागौन की लकड़ी लदी थी,सागौन कटान पर छूट है लेकिन ढुलाई पर छूट नहीं है,गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर था, इस लिए गाड़ी का कागज ले लिया गया,हमारे यहां प्रतिकर की व्यवस्था है,इस लिए प्रसिमन शुल्क लिया गया,पूरी कार्रवाई करने नहीं दिया गया ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ