अमरजीत सिंह
फैजाबाद :लखनऊ फैजाबाद रेलवे लाइन पर दोपहर लगभग तीन बजे पैसेजर ट्रेन की चपेट में आने से बृद्ध की दर्दनाक मौत हो गये सूचना पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा करा कर पीएम के लिए भेजा
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर लगभग तीन बजे रामफेर पुत्र मेढू 65 निवासी जंगी का पुरवा मजरे जखौली रेलवे लाइन के किनारे खेत में इंजन चला कर गन्ने की सिचाई कर रहा था सिचाई के दौरान लाइन के किनारे आकर बैठ गया लाइन से गुजर रगी वाराणसी से लखनऊ जा रही पैसजर ट्रेन की आवाज नही सुनी और ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर लाश को पीएम के लिए भेजा थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिह ने बताया कि शव की पहचान हो गयी है जो गन्ने की सिचाई कर लाइन के किराने बैठा था इंजन की आवाज के आगे व पैसजर ट्रेन की आवाज नही सुन सका और ट्रेन की चपेट मे आकर कट गया है जिसका पंचनामा करा कर दरोगा राजू राव ने पीएम के लिए भेज दिया गया है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ