Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फ़ैजाबाद:भदरसा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 5 व सभासद हेतु 38 नामांकन


अमरजीत सिंह 
फ़ैजाबाद:  अन्तिम दिन 11 वार्डों से जुड़े 15 दावेदारों ने सभासद के लिए किया नामांकन भदरसा नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अन्तिम दिन तहसील मुख्यालय पर भाजपा0 व आई आई एम सहित तीन लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया।यहां कुल संख्या 5 हो गई,11 वार्डों से 15 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल कराया।सभासदों के लिए कुल संख्या 38 तक पहुंच गई
       सोमवार को भाजपा0 से निशा देवी, आई आई एम से अमीना बानो व निर्दल जूही ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया यहां सपा0 के पूर्व चेयरमैन मुहम्मद अहमद की पत्नी रेहाना, बसपा0 से जुबेरिया ने पहले नामांकन किया है सभासद के लिए नामांकन करने वालों में पूनम,राकेश मिश्र,मंगला, सुमन,अमर बाबू,सलमान, इकबाल, तौफीक, इनामुल्ला,मो0 लईक,नबी उल्लाह खान,कृष्णा देवी, सलमा,सुरेन्द्र कुमार, महेश कुमार ने अपने -अपने वार्डों से नामांकन पत्र दाखिल किया है पूंछे जाने पर एस डी एम सोहावल अवधेश बहादुर सिंह ने बताया कि अध्यक्ष के लिए 05 व सभासद के लिए 38 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे