अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना क्षेत्र बभनियावा निवासी दलित 65वर्षीय राम केवल पुत्र जगरूप की दिल्ली से आई लाश पर शरीर पर चोट के निशान पाये जाने से परिजनों ने थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह को मामले की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर एन सी आर दर्ज कर लाश पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया बताया जाता है कि 65,वर्षीय रामकेवल नई दिल्ली स्थिति पंजाबी बाग मुल्तान नगर निवासी त्रिलोचन सिहं की कोठी पर चौकीदारी करता था विगत 5नवंबर की सुबह बभनियांवा स्थित परिजनों से सुबह 9बजे मोबाइल से बात की अचानक दस बजे दिल्ली मे काम कर रहे मृतक के नाती सुजीत कुमार को मुनीम ने मृतक को गायब.होने की जानकारी दी बावजूद इसके कोठी पर पहुचते ही सुजीत को अपने बाबा की लाश मिली मालिक द्वारा निजी कार से लाश रौनाही थाना. क्षेत्र मृतक के घर भिजवा दी अंतिम संसकार के लिए स्नान कराने वालों ने शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिया जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस को दी गई मालिक द्वारा हत्या कर लाश भेजे जाने की तहरीर राजित राम पुत्र रामकेवल ने पुलिस को दी थानाध्यक्ष ने बताया मृतक के पुत्र द्वारा दी गई तहरीर पर एन सी आर दर्ज कर लाश पोस्टमार्टम केलिए भेज दी गई है जिसकी रिपोर्ट मिलने के आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाऐगी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ