Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच: सपा के राशिद अली बने वार्ड संख्या 9 पुरानी बाजार पूर्वी से सभासद प्रत्याशी


राजकुमार शर्मा 
नानपारा /बहराईच: क़स्बा निवासी सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष वर्तमान ज़िला महासचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वार्ड संख्या 9 पुरानी बाजार पूर्वी से सभासद प्रत्याशी बनाया है l इसकी जानकारी सपा ज़िला अध्यक्ष लछमी नारायन यादव ने विज्ञापती के मध्यम से दी है । राशिद अली प्रत्यासी बनाये जाने की सूचना मिलते ही उनके सहयोगी जीशान हाशमी, समीर खान सपा नगर अध्यक्ष अतहर अंसारी, परवेज खान मुन्ना शेख आदि उनके घर पहुचे और बधाई तथा चुनाव में जीत मिलने की बात कही । बताते चले कि राशिद अली छात्र जीवन से ही सपा में जुड़ गए थे ।तब उनकी उम्र मात्र 18 वर्ष थी राशिद अली बताते है कि मैंने 14 वार्ड संख्या पुरानी बाजार उत्तरी से अपनी पत्नी शहाना बेगम के लिए भी टिकट की मांग की थी और खुद के लिए पुरानी बाजार पूर्वी वार्ड 9 से टिकेट के लिए आवेदन किया था । पार्टी हाई कमान ने सिर्फ उनका टिकेट फाइनल किया पत्नी को टिकेट नही मिल पाया उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम पूरी ताकत से चुनाव प्रचार प्रसार में जुट गई है वह बताते है कि hb नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी में वह प्रबल दावेदार थे मगर सीट पिछड़ा वर्ग में चले जाने के कारण  सभासद में चुनाव लड़ रहे है इनको सपा प्रत्यासी बनाये जाने पर वार्ड वासियों ने खुशी जाहिर की हैl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे