अमरजीत सिंह
फैजाबाद :सारी शक्तियां आज क्षत्रिय समाज की एकता को खण्डित करने की कुचेष्ठा कर रही है यह एक सोची समझी सजिश है। इससे हमें सावधान रहना होगा
क्षत्रिय समाज को एक नई दिशा देने के लिए सिलौनी गांव में होने वाला पूर्वाचंल क्षत्रिय महासम्मेलन एक मील का पत्थर साबित होगा यह आयोजन 17 दिसम्बर को मया ब्लाक के सिलौनी में होगा जिसके मुख्य अतिथ राज्य सभा सांसद अमर सिंह होगें उक्त बाते मया ब्लाक के मां काली शक्ति पीठ प्रांगण में क्षत्रिय बरूआर वंश के अध्यक्ष व पूर्वांचल क्षत्रिय महासम्मेलन के संयोजक राम विभूति सिंह ने बताते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज का सर्ततोन्मुखी विकास ही क्षत्रिय सम्मेलन का मुख्य लक्ष्य है
क्षत्रिय पंचायत में सम्मेलन के प्रवक्ता कुंदन सिंह ने कहा कि क्षत्रिय जाति नही धर्म कर्म पर आधारित है जो पिछड़ां को जोड़कर समाज के सभी वर्गो में सामंजस्य स्थापित करना ही समाज का मुख्य उद्देश्य है। रणविजय सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज एक ऐसा समाज है जो आदिकाल से त्याग, तपस्या, बलिदान और न्याय का पाठ पढ़ता आ रहा है वरिष्ठ क्षत्रिय जगदीश सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज को व्यापक और पूर्ण जनतांत्रिक ढ़ग से संगठित और सूत्र बद्ध करने की नितांत आवश्यकता है
स्ंचालन कर रहे क्षत्रिय नेता राम केर सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज की पुकार है बिखरे हुए समाज में एक जुटता लाने का संकल्प लें, अपने प्राचीन आदर्शो को कायम करें, हमें क्षत्रिय होने का गर्व होना चाहिए अंत में कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि समाजिक समरसता व सद्भाव हमारे देश की विशेषता है आज क्षत्रिय समाज का दायित्व बनता है कि वह अपने देश को वैभवशाली बनाएं और सांस्कृतिक विशिष्टता को न केवल अक्षुण्ण बनाएं रखे अपितु समृद्ध भी करें
आज हुए क्षत्रिय पंचायत में आये क्षत्रिय बरूआर वंश के क्षत्रिय मुखिया बीडी सिंह, प्रकाश सिंह, चन्द्र विजय सिंह, रवीन्द्र सिंह, कुंदन सिंह, अशोक सिंह, सत्येन्द्र सिंह, प्रदीप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, ने 17 दिसम्बर को होने वाले सम्मेलन के कार्यक्रम स्थल का दौरा किया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ