Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराईच देश का अच्छा नागरिक वहीं जो कानून का पालन करें: जिलाधिकारी


बहराइच। प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात माह मनाया जाता है। इसी कड़ी में यातायात प्रशासन द्वारा घण्टाघर पार्क मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने फीता खोलकर यातायात माह का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट का वितरण किया गया तथा लगभग एक दर्जन लोगों में हेलमेट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिंह ने कहा कि आज से यातायात माह का शुभारम्भ किया जा रहा है। घण्टाघर एक एतिहासिक स्थल है जो जनपद के गतिविधियों का केन्द्र है। यहां से यातायात का संदेश पूरे जिले में जायेगा। उन्होने कहा कि व्यवस्था को कोसने के बजाय अच्छे नागरिक का परिचय देते हुए यातायात नियमों का पालन करें और जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने में भरपूर सहयोग प्रदान करें। यातायात के प्रति जागरूकता लाये जाने में केडीसी के एनसीसी व एनएसएस के छात्रों का सहयोग लिया जायेगा।
 सिंह ने कहा कि देश का अच्छा नागरिक वहीं कहलाता है जो कानून का पालन करें। उन्होंने कहा कि जनपद में ट्रैफिक पार्क स्थापित करने की कार्यवाही की जा रही है। ट्रैफिक पार्क की स्थापना हो जाने पर ड्राईविंग टेस्ट के उपरान्त ड्राईविंग लाइसेन्स निर्गत किये जायेगें इससे योग्य लोगों को ड्राईविंग लाइसेन्स निर्गत हो सकेंगे जिससे दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। उन्होने यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुझाव दिया कि चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से किसी का उत्पीड़न न किया जाय।
पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने कहा कि छोटी-छोटी असावधानी से लोग जीवन से खिलवाड़ करते हैं विशेषकर युवा एवं किशोर वर्ग को यातायात नियमेां के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है। ऐसे लोगों के मां-बाप संकल्प ले कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाईक चलाने की अनुमति नहीं देंगे। वाहन चलाते समय सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने मौजूद लोगों का आहवान किया कि आप लोग यातायात नियमों का घर-घर प्रचार प्रसार करें तभी यह आयोजन सफल होगा।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने कहा यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से यातायात माह मनाया जाता है। अपराध से कहीं अधिक लोगों की दुर्घटनाओं में आकाल मृत्यु हो जाती है। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। एआरटीओ ने बताया कि प्रतिवर्ष लगभग पांच लाख लोग की दुर्घटनाओं में आकाल मृत्यु होती है जिसमें उत्तर प्रदेश की संख्या सबसे अधिक है। लगभग 03 लाख लोग अपन्गता का शिकार हो जाते हैं। उन्होने लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन करें जिससे दुर्घटनाओं में कमी आये।
कार्यक्रम को सीओ यातायात सिद्धार्थ तोमर, बृजेश गुप्ता, केके सिंह ने भी सम्बोधित करते हुए लोगों से अपील की कि यातायात नियमों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। कार्यक्रम का संचालन सरदार सरजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर सीओ महसी केके सिंह चैहान, सीओ रिसिया श्रेष्ठा सिंह सहित अन्य अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि व भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे