रिपोर्ट:- राजकुमार शर्मा
नानपारा /बहराइच। सीमावर्ती क्षेत्र रुपईडीहा इंडो नेपाल से सटा हुआ तहसील नानपारा में निकाय के चुनाव को लेकर तैयारियां चरम सीमा पर है। प्रत्याशी अपने-अपने दावे अभी तक अपने-अपने क्षेत्रों में करते हुए मतदाताओं को जहां एक ओर रिझाने में अपनी पूरी ताकत झुकने में लगा रहे हैं । वही आज तहसील नानपारा में निकाय चुनाव के लिए भरा जाने वाला नामांकन प्रपत्र की बिक्री जोरों पर रही।
मालूम हो कि आज नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन पत्र की बिक्री तहसील नानपारा के प्रांगण में दिन भर जोरों पर है ।कई प्रत्याशियों ने अलग स्थानों से नामांकन प्रपत्र की खरीदारी की । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की प्रशासनिक इंतजामात कड़ी दिखी। एसडीएम नानपारा व मोतीपुर के साथ कोतवाल नानपारा जे एन शुक्ला अपने दल बल के साथ दिनभर मौजूद रहे ।इसी क्रम में कई अन्य थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस साथ ही एसआई नानपारा सुरेंद्र कुमार यादव लगायत अन्य कई छोटे बड़े अधिकारी मौजूद रहे l
Tags
UTTAR PRADESH