स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण



प्रतापगढ । राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में मतगणना स्थल की व्यवस्था सुचारू रूप से कराये जाने के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कालेज में बने सभागार तथा क्लास रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कालेज में वैरीकेटिंग कराने के लिये अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को निर्देशित किया कि मतगणना के पूर्व वैरीकेटिंग की व्यवस्था व्यवस्थित ढंग से कराना सुनिश्चित किया जाये। स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक पेटी को ले जाने का रास्ता भी अलग से बनाया जाये जिससे कि किसी तरह का कोई व्यवधान न हो और मतगणना शान्तिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करायी जा सके। कालेज के मुख्य गेट से लेकर मतगणना कक्ष तक वैरीकेटिंग कराये जिससे कि मुख्य गेट पर से आने वालो की सघन तलासी ली जा सके और मतगणना की व्यवस्था सही ढंग से सम्पन्न हो सके । निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सिंह वर्मा भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने