शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सिंह वर्मा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल राजकीय इण्टर कालेज, प्रतापगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक काउन्टर के सामने बैनर लिखवाये जाये जिस पर नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत का नाम लिखा हो और रस्सियों या बल्लियो के सहारे आने जाने का रास्ता भी बनाया जाये जिससे मतदान सम्बन्धी सामग्री पोलिंग पार्टियों को वितरण के समय में असुविधा न हो। इसके अलावा पोलिंग पार्टियों को ले जाने वाले वाहनों को भी कतारबद्ध तरीके से खड़ा किया जाये जिससे वाहनों को आने एवं जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं प्रत्येक वाहन पर बैनर या पोस्टर लगवाया जाये जिस पर नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत का नाम लिखा हो। तत्पश्चात् जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया और कहा कि जो खिड़कियॉ खुली है उन पर ईटों द्वारा चुनाई करवाकर बन्द करवा दिया जाये और स्ट्रांग रूम में उस नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद के नाम लिखा जाये जिसमें मतपेटियो को जमा किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ