Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:नगर पंचायत चुनाव मे चेयरमैन तथा सभासद के लिये नामांकन को लेकर भारी उत्साह


भाजपा ने तारा देवी तथा बसपा ने ज्ञानमती को घोशित किया प्रत्याषी, कांग्रेस मे संषय जारी
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय नगर पंचायत चुनाव के तहत षनिवार को भी प्रत्याषियों के द्वारा नामांकन दाखिल किये जाने का सिलसिला जारी दिखा। जहां भाजपा तथा बसपा ने चेयरमैन पद के लिये अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। वहीं क्षेत्र मे प्रभाव रखने वाली कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नही खोले है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चेयरमैन पद पर कार्यकर्ताओं की लंबी फेहरिस्त होने के कारण नामो पर मंथन आखिरी चरण मे देखा जा रहा है। कांग्रेस आज रविवार को चेयरमैन पद के लिये संभावतः अपने प्रत्याषी के नाम का ऐलान कर सकती है। जबकि भाजपा पार्टी नेता राकेष मिश्र के भाई राजेष मिश्र की पत्नी तारा देवी तथा बसपा ने राजेन्द्र मौर्य की पत्नी ज्ञानमती के नाम की चेयरमैन पद के लिये घोशणा कर दी है। वहीं षनिवार को चेयरमैन पद के लिये सैयद सफीक की पत्नी अफरोज बानो तथा आसिफ की पत्नी नसरीन बानो एवं राजेष की पत्नी गीता यादव ने नामांकन पत्र एसडीएम कोमल यादव के समक्ष दाखिल किया। चेयरमैन पद के लिये अब तक यहां तीस संभावित उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदें है। जबकि सभासद पद के लिये अब तक एक सौ चार पर्चे बिके है। सभासद पद के लिये विभिन्न वार्डो से इक्सठ प्रत्याषियों ने अब तक तहसीलदार ओमप्रकाष पाण्डेय के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे