विधायक ने ग्रामीण मेले का किया शुभारम्भ, कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा धाम मे टेका मत्था
लालगंज प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने शनिवार को स्थानीय कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई की। इसके बाद कांग्रेसजनों की बैठक मे विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कार्यकर्ताओं से पूरी एकजुटता के साथ पार्टी की नीतियों को मजबूती दिये जाने मे सक्रिय भूमिका की अपील की। प्रदेष कांग्रेस महासचिव एवं विधायक मोना ने कहा कि जीएसटी एवं नोटबंदी के मोदी सरकार के जनविरोधी फैसले से देष के हर वर्ग का नागरिक परेषान और आक्रोषित हो उठा है। उन्होनें कहा कि जीएसटी और नोटबंदी से आम आदमी हर कदम पर अब भाजपा की सरकार से हिसाब चुकता करने के लिये बेताब हो उठा है। विधायक मोना ने कहा कि चाहे वह गुजरात या हिमांचल के चुनाव हो या फिर यूपी मे नगर निकाय के चुनाव भाजपा को हर मोर्चे पर जनता करारा सबक सिखाएगी। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा की सरकार मे काम तो नहीं हो रहा है बल्कि पुराने कामों पर भी अवरोध खड़ा किया जा रहा है। बीजेपी दिल्ली और लखनऊ से सिर्फ काम की जगह रोज नये नारे गढ़ती आ रही है। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केडी मिश्रा एवं संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाष षुक्ल ने किया। इसके बाद विधायक आराधना मिश्रा मोना क्षेत्र के पूरे बंषी गांव मे आयोजित ग्रामीण मेले का समारोहपूर्वक षुभारम्भ किया। उन्होनें कहा कि मेले के आयोजन से ग्रामीणों के बीच आपसी समरसता के साथ विकास के प्रति सोच की भावना भी मजबूत हुआ करती है। यहां कार्यक्रम का संयोजन बीडीसी आलोक सिंह तथा फारूख ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद विधायक मोना ने अगई मे आचार्य विन्देष्वरी पटेल के संयोजन मे आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया। उन्होनें बाबा घुइसरनाथ धाम मे कार्तिक पूर्णिमा के पर्व पर दर्षन पूजन कर मत्था टेका। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, राममिलन तिवारी, आषीश उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख अषोक सिंह, आषुतोश मिश्र, एबादुर्रहमान, पप्पू जायसवाल, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, ददन सिंह, अजय षुक्ल गुडडू, रमाषंकर तिवारी, साकेत मिश्रा आदि रहे।
सिंटू मिश्र के सोषल मीडिया प्रदेश प्रभारी बनने पर हर्ष
लालगंज कैम्प कार्यालय पर शनिवार को युवाइंकाईयों की बैठक मे संतोश मिश्रा उर्फ सिंटू को प्रदेष युवक कांग्रेस पूर्वी का सोषल मीडिया प्रभारी बनाये जाने पर हर्श जताया गया। कार्यकर्ताओं ने बैठक के जरिये कहा कि इस कदम से पार्टी का सोषल मीडिया के क्षेत्र मे युवाओं मे रूझान और मजबूत होगा। बैठक को संबोधित करते हुये नवनियुक्त सोषल मीडिया प्रभारी सिंटू मिश्र ने कार्यकर्ताओं के साथ राश्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह राजा बरार तथा प्रदेष अध्यक्ष डा. नीरज त्रिपाठी व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एवं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रति आभार जताया। बैठक का संचालन त्रिभु तिवारी ने किया। इस मौके पर प्रीतेन्द्र ओझा, रामू मिश्रा, सुधीर तिवारी, अम्बुज मिश्र, षिवम पाण्डेय, षुभम श्रीवास्तव, संदीप षुक्ला आदि रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ