अमरजीत सिंह
फैजाबाद: ग्रामसभा सरैठा में विधवा स्त्री सुशीला पांडे पत्नी श्री चंद्र पांडे जो कि 3 बच्चे लड़की उम्र लगभग 18 साल दो लड़के जो अभी नाबालिक है इनके साथ अपना जीवन यापन कर रही हैं घर में आजीविका का कोई साधन नहीं है न ही कोई कमाने वाला है खेती ही भरण पोषण का मात्र सहारा है युवती का आरोप है उसके खेत में खड़ी फसल काटने नहीं दिया जा रहा है उनके जेष्ठ उमेश चंद्र व उनका लड़का सुशील चंद्र पांडे, संदीप पांडे, गुलशन पांडे द्वारा जबरदस्ती राजस्व से लेकर प्रशासनिक दबाव बनाया जा रहा है इसी मामले में युवती के देवर राजेश पांडे फैजाबाद जेल भी जा चुके हैं रुदौली उपजिलाधिकारी को लिखित में दो बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई क्षेत्र में कार्यरत लेखपाल सत्यनारायण पाठक द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है युवती का एक ट्राली गन्ना (लागत लगभग 20000) जो कि गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा विक्रय किया गया था 16 अक्टूबर से खेत में गन्ना पड़ा सूख रहा है इसमें शासन-प्रशासन कोई भी कार्रवाई व उसकी मदद नहीं कर रहा है लेखपाल द्वारा यहां तक यह भी कहा गया है की गन्ने को आग लगा दो मदद के लिए युवती ने फैजाबाद जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया है खबर लिखे जाने तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ