![]() |
| गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस टीम व बरामद अवैध शराब बनाने का उपकरण |
बहराइच। प्रदेश के इण्डो-नेपाल बॉर्डर पर बहु चर्चित जिला बहराइच के थाना रामगाँव क्षेत्र में यूँ तो अवैध खनन व अवैध शराब का कारोबार आम बात थी।एक समय मे जिले के रामगाँव क्षेत्र में बनने वाली शराब को ख़ाकी के साथ सफेद पोश नेताओं का भी संगरक्षण प्राप्त हुआ करता था। आलम यह था कि थाना रामगाँव अंतर्गत पड़ने वाले उन क्षेत्रों में जहां शराब बनती थी उस ओर थानेदार समेत अवकारी महकमा भी रूख नही करता था। वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने अपराधियो के दाँत खट्टे करने के लिए जो जादुई मंत्र अपनी पुलिस टीम को दे रखा है। उसका असर इस क्षेत्र में भी शनिवार देखने को मिला। अवैध शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरे जिले में अभियान चला रही है। एसपी जुगुल किशोर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को ग्राम मोहम्मद नगर डीह (नदी के किनारे) में हो रहे अवैध निष्कर्ण की सूचना पर गठित टीम द्वारा दबिश देकर निष्कर्ण कर रहे स्थान पर पहुच कर देखा गया तो पांच व्यक्ति स्टोब पर पतीला रख कर अवैध शराब बनाते देखे गये। क्षेत्राधिकारी महोदय के.के.सिंह चौहान के निर्देशन में थानाध्यक्ष दिग्बिजय सिंह एवं आवकारी टीम के आवकारी निरीक्षक वाणी विनायक मिश्रा के नेतृत्व में दबिश देने गयी टीम ने मौके पर से दो व्यक्तियो को गिरफ्तार कर लिया तथा तीन व्यक्ति भागने पर सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 06 प्लास्टिक डिव्वे में 90 लीटर कच्ची शराब, 01 ट्यूब ब्लाडर में 10 लीटर कच्ची शराब, 05 अदद स्टोब, 05 पतीली, 05 किलो यूरिया खाद, 01 किलो नौसादर, 500 ग्राम यीस्ट बरामद हुवा। गिरफ्तार अभ्युक्तों की पहचान गिरधारी पुत्र छैलबिहारी निवासी यादव मोहल्ला बशीरगंज थाना को०, सहजराम पुत्र छदम्मी निवासी फत्तेपुरवा थाना रामगांव के रूप में हुई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक राम प्रकाश थाना रामगाँव, आबकारी निरीक्षक पुरुषोत्तम प्रसाद टण्डन क्षेत्र महसी, आबकारी प्रधान सिपाही ओम प्रकाश क्षेत्र महसी, आबकारी सिपाही अतुल कुमार सिंह क्षेत्र नगर, आबकारी सिपाही अनुपम सिंह क्षेत्र नगर, आबकारी सिपाही विनय कुमार वर्मा क्षेत्र नगर, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना रामगाँव जनपद, आरक्षी इन्द्र कुमार झा थाना रामगाँव शामिल हुवे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ