Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पुलिस की करतूत ने ली एक निर्दोष महिला की जान





हापुड :उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के  धौलाना के गांव समाना में ग़ाज़ियाबाद पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है । पुलिस की करतूत ने ली एक निर्दोष  महिला  की जान । पुलिस से परेशान महिला ने लगाई फांसी । पति और खुद को जेल भेजने की धमकी  से परेशान महिला ने दी जान। ग़ाज़ियाबाद  पुलिस ने दी थी जेल भेजने की धमकी। कई दिनों से महिला को ग़ाज़ियाबाद पुलिस कर रही थी परेशान । एक्सीडेंट के मामले में फरार चल रहा था मृतका का भाई । ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया महिला को बेवजह परेशान करने का आरोप। ग्रामीणों ने किया  हंगामा ।



 हमेशा विवादों में रहने वाली यूपी पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। हापुड में पुलिस से परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। धौलाना थाना के समाना गांव में पुलिस का कहर एक परिवार पर ऐसा टूटा की पुलिस के डर से 3 छोटे छोटे बच्‍चों को अकेला छोडकर एक मां ने फांसी लगा ली। पुलिस के कहर के कारण फांसी के फंदे पर लटकती इस महिला का नाम दीपा है। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि आये दिन पुलिसवाले महिला के घर पर आकर उसकी बेइज्‍जती करते थे और उसे जेल भेजने की धमकी देते थे । आज भी कई पुलिसकर्मी महिला के घर आकर उसे धमकी देकर गए थे जिसके बाद अपमानित महसूस  होने पर महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। यूपी की बेरहम पुलिस से प्रताडित होकर आज एक ओर महिला ने अपनी जान दे दी। महिला के फांसी लगाने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीण मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड गए और महिला के शव को फांसी के फंदे से उतरने नही दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक एसपी मौके पर नही आयेंगे तब तक शव को नीचे नही उतारा जायेगा। बताया जा रहा है कि महिला का भाई मांगे जो यहां रहता भी नही था उससे ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद कोतवाली छेत्र में एक्‍सीडेंट हो गया था जिसके बाद पुलिस बेवजह महिला को परेशान कर रही थी जिसके बाद महिला ने अपनी इज्जत की खातिर  पुलिस से तंग आकर फांसी के फंदे को गले लगा लिया हालांकि हापुड़ के एएसपी इस पूरे मामले में कार्यवाही की बात तो कर रही है लेकिन इस निर्दोष महिला की मौत के लिए जो भी पुलिस कर्मी जिम्मेदार है क्या हापुड़ पुलिस अपने ही विभाग के पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही कर पायेगी या हमेसा की तरहा अधिकारी जांच के बाद कार्यवाही की बात कर इतिश्री करदेंगे ओर जो मासूम बच्चे बिन मा के रह गए अब ये बच्चे किसको मां कहकर पुकारेंगे क्योकि पुलिस के बेरहम चहरे ने इन बच्चों को बिन मां का बना दिया है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे