Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर करे कड़ी कार्रवाई - जिलाधिकारी






रिपोर्ट:- सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी। जिलाधिकारी कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में एंटी भू-माफिया जिला स्तरीय गठित टास्कफोर्स की बैठक आयेाजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों तथा एंटी भू-माफिया समिति के सदस्यों को भू-माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है। उन्होंने भू-माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अतिक्रमित की गयी जमीन को उनसे मुक्त करायें तथा नियमित रूप से अनुश्रवण करते हुए भू-माफियाओं को चिंहित कर उनके विरूद्ध भी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को थाने पर एंटी भू-माफिया रजिस्टर बनाकर उसमें भू-माफियाओं का नाम दर्ज करते हुए उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने भू-माफिया के रूप में चिंहित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने चकबन्दी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि चकबन्दी के दौरान किसी भी तालाब पर यदि पहले से किसी व्यक्ति का नाम दर्ज हो तो चकबन्दी के समय उसका या किसी भी अन्य व्यक्ति का नाम तालाब की जमीन पर दर्ज नहीं होना चाहिये। उन्होनंे कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि चकबन्दी के बाद यदि किसी भी व्यक्ति का नाम तालाब की भूमि पर दर्ज किया हुआ पाया गया तो ऐसे अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि उनके विभाग की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण किया गया है तो तत्काल उसकी सूचना संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए अवैध रूप से अतिक्रमित की गयी जमीन को तत्काल मुक्त कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे सभी इस बात का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि उनकी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रणम नहीं किया गया है। इसके बाद भी यदि किसी भी विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत पायी गयी तो संबंधित विभाग के अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने ग्राम सभा की भूमि, तालाब, पोखर एवं कब्रिस्तान की भूमि पर किसी भी प्रकार से अवैध अतिक्रमण न होने देने के कड़े निर्देश दिये है। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उप जिलाधिकारीगण एवं तहसीलदारगणों सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे