Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लखनऊ:भारतीय मीडिया एसोसिएशन के तत्वाधान मे सामाजिक गोष्ठी का आयोज़न

लखनऊ।होटल चरन प्लाजा हबीबुल्ला स्टेट-11 हलवासिया हाउस के सामने हजरतगंज मे भारतीय मीडिया एसोसिएशन के तत्वाधान मे सामाजिक गोष्ठी आयोजन किया गया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री राम कुमार विधायक निघासन , पूर्व मंत्री सहकारिता उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे उन्होने समस्त पत्रकार बंधुओ की पीड़ा को महसूस करते हुए उनकी विभिन्न  समस्याओ के निराकरण के लिए अपने  द्वारा यथा सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता लियाकत अली पूर्व जिला जज (राष्टीय प्रभारी ) ने की विशिष्ट अतिथि के रूप मे वरिष्ठ  पत्रकार ब्रजेश शुक्ला ने नवयुवको को पत्रकारीता से जुडने  के लिए प्रेरित किया । भारतीय मीडिया एसोसिएशन के राष्टीय अध्यक्ष विकास पाण्डे जी द्वारा संकल्प पत्र मे उठाये गए सभी पत्रकारो से सम्बन्धित मुदो की लडाई लडने के  लिए भरोसा दिलाया और जब तक संकल्प पत्र की मांगे लागू नही की जाती तब तक निरंतर संघर्ष जारी रहेगा कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से दीलीप लोधी जी को ( राष्टीय महामंत्री / मीडिया प्रभारी ) तनु गुप्ता को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष , अरशद रजा को प्रदेश प्रभारी ,रविराज लोधी को प्रदेश महासचिव ,श्री राईस हुसैन जैदी को प्रदेश  उपाध्यक्ष , अवधेश गुप्ता को मंडल अध्यक्ष व विवेक सिंह और  अनुराग को जिला उपाध्यक्ष लखनऊ बनाया गया एंव कार्यक्रम का समापन लियाकत अली ने किया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे