Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सुल्तानपुर:न्याय पंचायत स्तरीय बालक्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ


सुल्तानपुर।दूबेपुर ब्लॉक अंतर्गत संकुल केंद्र अहिमाने उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में संकुल प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय के संयोजन में न्याय पंचायत स्तरीय बालक्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दूबेपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।इस मौके पर बच्चो और शिक्षकों को खेलकूद में ब्लॉक और जनपद में कैसे सफलता प्राप्त हो उसके लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के गुर सिखाये ,श्री सिंह ने कहा कि खेल को खेल भावना से अनुशासित हो कर खेले आप सभी उभरने का मौका मिलेगा।बीईओ के सम्बोधन के पश्चात सभी टीम प्रभारियों ने आपने स्कूल की टीम को लाइनअप कराया मास पीटी कराई गयी।उसके बाद प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ के प्रतिभागियों को झंडी दिखाकर खेल का शुभारंभ किया ।विजेता व उपविजेता को मेडल पहनकर उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया।
200 मीटर बालक वर्ग प्राथमिक में हरिओम प्रथम प्राथमिक विद्यालय दिखौली, अमन वर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय अहिमाने,अखिलेश तृतीय प्राथमिक विद्यालय बैजापुर ।
200 मीटर बालिका वर्ग प्राथमिक में साधना मिश्र प्रथम प्राथमिक विद्यालय उतुरी प्रथम।वन्दना वर्मा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय बैजापुर।संजू तृतीय प्राथमिक दिखौली।
200 मीटर दौड़ उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में सूरज प्रथम यूपीएस अहिमाने,शुभम द्वितीय चन्द्रनगर,अभिषेक तृतीय यूपीएस लाखीपुर।
200 मीटर दौड़ यूपीएस बालिका वर्ग में रेशमी पाण्डेय प्रथम,सरस्वती द्वितीय यूपीएस उतुरी, यूपीएस अहिमाने ,बविता तृतीय यूपीएस चन्द्रनगर।
600 मीटर दौड़ यूपीएस बालक वर्ग में अवधेश मिश्रा प्रथम यूपीएस,अनुराग यादव द्वितीय यूपीएस बैजापुर,विपिन यादव तृतीय यूपीएस लाखीपुर।
600 मीटर दौड यूपीएस बालिका वर्ग में संजू मिश्रा प्रथम यूपीएस अहिमाने, सरस्वती द्वितीय यूपीएस उतुरी ,मोनिका तृतीय इस लाखीपुर रही 
400 मीटर दौड़ में यूपीएस बालकवर्ग अवधेश मिश्र प्रथम अहिमाने, विपिन द्वितीय लाखीपुर,अमरजीत तृतीय दिखौली,
 मीटर बालिका वर्ग यूपीएस में संजू मिश्रा प्रथम अहिमाने,मोनिका द्वितीय लाखीपुर, सरस्वती तृतीय उतुरी,प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग लम्बीकूद में राजीव प्रथम अहिमाने, विशाल द्वितीय उतुरी प्रथम,रंजीत तृतीय तकिया,यूपीएस बालक वर्ग लम्बीकूद में अवधेश मिश्रा,प्रथम अहिमाने ,रितेश मौर्य द्वितीय उतुरी,कामरान तृतीय चन्द्रनगर,इस मौके पर उत्तर प्रादेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता निजाम खान ,उपाध्यक्ष प्रशान्त पाण्डेय ,राम बहादुर मिश्रा ,सुनील सिंह,सादिक अली,हरगोविंद सिंह,सिप्रा सिंह,अनीस अहमद,, शोएब अहमद,बृजेश यादव ,
 दिव्या सिंह,राम औतार वर्मा ,विमलेश कुमार,राजकुमार, महेश यादव,दर्जनों शिक्षक शिक्षिका व अनुदेशक मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे