Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:दीपो की रोशनी से जगमगा उठा अमहट घाट




राकेश गिरी 
बस्ती। कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के अवसर पर कुआनो नदी का अमहट घाट सैकड़ों दियों की रोशनी से जगमगा उठा। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव के आवाह्न पर शाम होते ही श्रद्धालओं का आना शुरू हुआ। सभी अपने हिस्से का दिया, तेल, बत्ती आदि लेकर पहुंचे। महिलायें, पुरूष सभी ने बमहट घाट की सीढ़ियों को मोमबत्तियों से सजाया और बाद में दिया जलाकर नदी में प्रवाहित किया। एक साथ सैकड़ों दिये प्रवाहित हुये तो अमहट घाट की छठा देखने लायक थी। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान बड़ा पुण्य फलदायी होता है। कहते हैं कि इसी दिन भगवान शिव ने काशी नगरी बसाया था, इस खुशी में देवता काशी आये थे, सभी ने दीपावली मनाया था, काशी को अनुपम तरीके से सजाया गया था। अशोक श्रीवास्तव ने लगातार तीसरे साल सफल आयोजन पर सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, पंकज, रत्नाकर आदर्श, निधि, भारत भूषण, संगीता, सुनीता, पुष्पा, दुर्गेश श्रीवास्तव नवीन श्रीवास्तव, चित्रांश क्लब के कार्यवाहक अध्यक्ष सतेन्द्र श्रीवास्तव, रमेंश कुमार आदि ने योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे