बस्ती । आज बस्ती नगर पालिका के निर्दल प्रत्याशी के रूप में रामरती पत्नी गोवर्धन सोनकर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन के बाद गोवर्धन सोनकर ने करुआ बाबा के स्थान से कचहरी चौराहे तक रैली निकालकर अपनी मजबूूूत दावेदारी को दिखाया बताते चले कि गोवर्धन सोनकर का विशेष वर्ग का अपना वोट बैंक है जो उनकी दावेदारी को शसक्त बनाता है । वही इस दौरान गोवर्धन सोनकर ने कहा कि जनता ने यदि मौका दिया तो निश्चित तौर पर नगर पालिका परिषद का विकास होगा ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ