अमरजीत सिंह
फैजाबाद:सोहावल तहसील क्षेत्र के पूर्व ग्राम सचिव गोडवा अपात्रो को पात्र बना आवास मे बडा खेल करने के मामले मे दर्ज मुकदमे मे रौनाही पुलिस ने गिरप्तार कर जेल भेज दिया जब कि फर्जीवाडे मे संलिप्त प्रधान की गिरप्तारी अभी नही हो सकी
गोडवा ग्राम सभा मे बीते कार्यकाल मे तैनात ग्राम सचिव विनोद कुमार व ग्राम प्रधान आनन्द तिवारी ने आवास आवन्टन मे दोनो ने मिली भगत कर लगभग आधा दर्जन अपने आपात्र चेहेतो को पात्र बना पात्रो के साथ बडा खेल कर दिया था जिसमे गाँव के ही अनुज मिश्रा ने अदालत मे ग्राम सचिव विनोद कुमार, व ग्राम प्रधान आनन्द तिवारी पर अदालत मे 156/3 मे धारा 419,420, 467, 468, 471, मे बीते बर्ष मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे मंगवार सुबह चौकी प्रभारी सती चौरा सुभाष सिह ने अयोध्या से गिरप्तार कर लिया
इस संबध मे थाना प्रभारी रौनाही अजीत कुमार सिह ने बताया कि मामला बीते कार्यकाल का है जिसमे गोडवा मे तैनात रहे ग्राम सचिव विनोद कुमार को धारा स० 419,420,467,468,471, के तहत गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि दूसरे अरोपी पर अरोप सिदृ नही हुआ सिदृ होते ही गिरप्तार किया जाएगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ