राकेश गिरी
बस्ती । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद बस्ती में स्थानीय निकाय के सामान्य निर्वाचन 2017 को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु ग्राम्य विकास विभाग के अपर आयुक्त कुमार रवीकान्त सिंह को प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है। प्रेक्षक का जनपद में विगत दिवस से भ्रमण चल रहा है तथा आज उन्होंने स्थानीय निकाय के नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद चुनावों की पूरी जानकारी ली तथा कहा कि नगर निकाय के सामान्य निर्वाचन संबंधी कोई भी उम्मीदवार अथवा राजनैतिक दल का सदस्य/प्रतिनिधि प्रातः 09.00 बजे से 10.30 बजे तक प्रेक्षक से पीडब्लूडी, निरीक्षण गृह बस्ती में मिल सकता है। इनका मो0 नं0-9839560700 एवं लैण्ड लाइन दूरभाष नं0-05542, 245023 है। प्रेक्षक ने निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम में अधिकारियों की आवश्यकतानुसार तैनाती करने तथा उसको और प्रभावशाली बनाने का निर्देश दिया। कट्रोल रूम का नं0-05542, 247132/सहायक निर्वाचन अधिकारी का नं0-9450455404 है। इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारियों, जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेटो एंव पुलिस अधिकारियों से भी जानकारी प्राप्त कर सकता है। चुनाव प्रेक्षक ने कहाॅ है कि उनका उद्देश्य प्रशासन के सहयोग से शान्तिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना है तथा इसमें किसी भी प्रकार से समस्या आने नही दिया जायेंगा तथा उम्मीदवारों से भी अपील किया है कि उनके संज्ञान में कोई बाते आती है तो कभी भी उनके फोन नम्बर पर अवगत करा सकते है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ