Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:अधिकारीयों ने भ्रमण कर मतदातओं से निष्पक्ष मतदान करने का किया आवाहन


राकेश गिरी 
बस्ती । जिलाधिकारी  अरविन्द कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक  संकल्प शर्मा, अपर जिलाधिकारी भगवान शरण, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारीगण आदि द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आज चुनाव के उद्देश्य से भ्रमण किया गया तथा आम जनता से आवाह्न किया गया कि निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने-अपने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के चेयनमैन तथा सभासदों का चुनाव करे और पूरे जनपद में विशेषकर चुनाव क्षेत्रों में शान्ति बनाये रखें तथा कोई बात कि जानकारी हो तो नजदीक के थानों में सेक्टर एवं जोनल मजिस्टेªटो, अधिकारियों को अवगत कराये तथा जनपद में चुनाव को शान्तिपूर्व मतदान कराने में परम्परा के अनुसार सहयोग दे। मुख्य विकास अधिकारी श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया है कि दिनाॅक 21 नवम्बर 17 केा प्रातः 7.30 बजे से बस्ती नगर पालिका एवं बनकटी नगर पंचायत की पेालिंग पार्टी सदर तहसील बस्ती से तथा रूधौली नगर पंचायत की पोलिंग पार्टी तहसील रूधौली से तथा हर्रैया नगर पंचायत एवं बभनान नगर पंचायत की पोलिंग पार्टी हर्रैया तहसील से प्रातः 7.30 बजे से रवाना होगी तथा मतदेय स्थल पर पहुचकर अपने-अपने सेक्टर एंव जोनल अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता केा गम्भीरता से लिया जायेंगा। मुख्य विकास अधिकारी पाण्डेय द्वारा आज पेालिंग पार्टी/मतदान कार्मिको को तृतीय चरण का प्रशिक्षण देते हुए चुनाव संबंधी आवश्यक सामाग्री दी गयी उल्लेखनीय है कि यह चुनाव मतपत्र के आधार पर होगाा इसलिए मतदान कार्मिको को मतदाता के आधार पर बैलेट बाक्स दिये जायेंगे तथा आवश्यकतानुसार उनके सेक्टर मजिस्टेªट/सेक्टर अधिकारी के पास रहेंगे। सभी चुनाव कार्य में लगे अधिकारियेा को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया है कि अपने-अपने दायित्वों का समय निर्वहन करे तथा कोई समस्या हो तो अपर जिलाधिकारी या मुझे भी अवगत कराये। अपर जिलाधिकारी को मो0 नं0-05542, 246036 है तथा कंट्रोल रूम का नं0-05542, 247132 है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे