अखिलेश्वर तिवारी
अनुज सिंह के जगह पर बनाया गया जिला अध्यक्ष
बलरामपुर । उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच जनपद बलरामपुर की राजनीति में कांग्रेस पार्टी ने अपना अध्यक्ष बदलकर समीकरण में दिलचस्पी पैदा कर दी है । जनपद बलरामपुर में कांग्रेस की मजबूत पकड़ रही है और इसी बीच निवर्तमान अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के स्थान पर मनीष कुमार ओझा को प्रभारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर द्वारा नियुक्त किए जाने के बाद जिले में कईयों के राजनीतिक समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है । जिले के चारों निकायों में ब्राह्मणों की संख्या अच्छी खासी है । ऐसे में ब्राह्मण जिला अध्यक्ष घोषित करके कांग्रेस पार्टी ने अपना नया दांव खेला है । जनपद बलरामपुर में प्रमुख पार्टियों में से अभी तक किसी ने भी ब्राह्मण को बड़ी जिम्मेदारी नहीं सौंप रखी थी ।अब देखना होगा कि कांग्रेस का यह नया पैंतरा कहां तक सफल हो पाता है ।
जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव की घोषणा के बाद तक अनुज कुमार सिंह जिला अध्यक्ष पद पर थे । निकाय चुनाव 2012 में उन्होंने नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा था हालांकि उस समय व जिला अध्यक्ष के पद पर नहीं थे । निकाय चुनाव 2017 में नगर पालिका परिषद बलरामपुर महिला सीट के लिए आरक्षित कर दी गई । जिसके बाद उन्होंने अपनी मां देवेंद्र कुंवरि को कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी बनवाया है । शायद इसीलिए कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें जिला अध्यक्ष पद से मुक्त करते हुए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की कुर्सी हासिल करने की फुर्सत दे दी है । नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ओझा ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी में काफी दिनों से हैं और उन्होंने हमेंशा कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने तथा हाईकमान के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए निस्वार्थ भाव से कांग्रेस के सिपाही के रूप में कार्य किया है । आज पार्टी हाईकमान ने उन्हें जिले की जिम्मेदारी सौंपी है जिस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे । उन्होंने यह भी कहां कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी साथियों से अनुरोध किया कि वह सर्वप्रथम निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जी जान से जुट जाएं । अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रभारी व महासचिव गुलाम नबी आजाद तथा प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है । साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ