अखिलेश्वर तिवारी
कमिश्नर व डीआईजी ने डीएम एसपी के साथ लिया जायजा
बलरामपुर । जिले के तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के देवी पाटन स्थित शक्तिपीठ माँ पाटेश्वरी देवी पाटन मन्दिर परिसर मे महंत महेंद्र नाथ योगी की पुण्यतिथि पर चल रहे तीन दिवसीय समापन समारोह मे गौरक्षपीठाधीश्वर मठाधीश देवीपाटन मंदिर के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन कॊ लेकर जिला प्रशासन और मन्दिर प्रबंधन ने तय्यारी तेज कर दी है । आज मंडलायुक्त व डीआईजी ने मंदिर पहुंच कर डीएम व एसपी के साथ सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया तथा मंदिर के महन्थ मिथिलेश नाथ योगी से मिलकर जानकारी प्राप्त की ।
देवीपाटन मंदिर के महन्थ मिथिलेश नाथ योगी ने बताया कि मन्दिर के दिवंगत महंत पूज्य योगी महेंद्र नाथ जी की पुण्यतिथि पर मन्दिर परिसर मे प्रत्येक वर्ष तीन दिवसीय कथा , विशाल भंडारा व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है l इसमें भाग लेने के लिये नाथ सम्प्रदाय के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का आगमन परम्परागत होता है l इस वर्ष महन्थ महेंद्र नाथ जी की सत्रहवीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है । तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज से प्रारम्भ हो रही कथा की समापन के लिये आगामी 10 नवम्बर कॊ सीएम योगी का आगमन होगा l उन्होने बताया कि गोरखपुर से आये प्रसिद्ध कथावाचक बालकराम जी के श्रीमुख से कथा श्रवण करने के लिये नेपाल व दूर दराज से श्रद्धालुओं के पहुचने सिलसिला शुरू हो चुका है जो निरंतर बढ़ रहा है l पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन कॊ देखते हुये सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये है l जिले की पुलिस के अतिरिक्त बहराइच ,गोण्डा व अन्य जनपदों से भी सुरक्षा कर्मियों कॊ बुलाया गया है l उन्होने बताया कि देवीपाटन मंडल के आयुक्त एस वी एस रंगाराव , पुलिस उप महानिरीक्षक अनिल कुमार राय , जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l देवीपाटन नेपाल का सीमावर्ती इलाका होने के कारण खुफिया तंत्र तथा सशस्त्र सीमा बल कॊ भी सतर्क कर दिया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ