राकेश गिरी
बस्ती । शैक्षिक महासभा की बैठक बस्ती जनपद के कप्तानगंज में स्थित पं. चतुर्भुज तिवारी ई0 कालेज में सम्पन्न हुई बैठक में संगठन विस्तार और शिक्षको व् प्रबंधकों की समस्याओ पर गहन विचार विमर्श किया गया । पूरे बस्ती जनपद ने शैक्षिक महासभा के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलने के लिए आश्वस्त किया।बैठक का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने किया। बैठक में विद्याधर दुवेदी डा0 अनिल श्रीवास्तव रमेशकर पाठक राकेश दुबे सूर्य नारायण जी के के श्रीवास्तव के के चौधरी अब्दुल्लाह प्रह्लाद कुमार गुप्ता विनोद कुमार यादव,जे.आर.निषाद, रमेश चन्द्र अजय कुमार विष्णू मिश्रा (इला0) के साथ साथ सैकड़ो की संख्या में शिक्षक प्रबंधक प्रधानाचार्य उपस्थित रहे सभी लोगो की उपस्थिति में हरिशंकर पाण्डेय जी को बस्ती जिले का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। अनिल तिवारी ,सूर्य नारायण उपाध्याय",भाऊक"एँव कृष्ण कुमार चौधरी को प्रदेश समिति मे मनोनीत किया गया,प्रहलाद गुप्ता को बस्ती मंडल का संरक्षक सर्वसम्मति से घोषित किया गया,बस्ती मंडल,जिला की कार्यसमिति की पूरी घोषणा हरिशंकर पाण्डेय जी एक सप्ताह मे करेगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ