Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:प्रत्याशियों को करना होगा चुनाव अधिकारी के समक्ष हस्ताक्षर


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकाय चनाव 2017 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक कराने हेतु चुनाव में लगे निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ जनपद में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 

            जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगर निकाय चुनाव अधिसूचना 03 नवम्बर 2017 को ध्यान में रखते हुये बैठक कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ नामांकन प्रक्रिया के संबंध में फीड बैक प्राप्त किया। नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा आनलाइन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेस कुमार मिश्र ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई आर0ओ0 बुक का भलीभांति से अध्ययन कर आयोग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन करें । समीक्षा बैठक के दौरान समस्त आर0ओ0 एवं ए0आर0ओ0 को प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले अभिलेखों, जमानत धनराशि, निर्वाचन व्यय की सीमा, प्रत्याशी द्वारा पृथक बैंक खाता खुलवाने तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने की आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों के हस्ताक्षर अपने सामने करवाने का निर्देश दिया । उन्होंने निर्देश दिया कि नामांकन के समय निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों का हस्ताक्षर अपने सामने करवायेंगे। नामांकन के समय निर्वाचन अधिकारी नामांकन फार्म जांच कर ही जमा करवाये । यदि नामांकन के समय कोई कागज प्रत्याशी का छूट जाता है तो जांच के समय जमा करवाये । समस्त निर्वाचन अधिकारी नामांकन प्रक्रिया की जानकारी प्रतिदिन नगर निकाय जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे । इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली क्षम्य नहीं होगी । समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न करायेंगे । नामांकन प्रक्रिया 11 बजे से 03 बजे तक होगा । इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता नहीं होनी चाहिए । साथ ही उन्होंने प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किए कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत मतदान केन्द्रों पर लाइट, शौचालय, साफ-सफाई, चूने का छिड़काव अच्छे से करायेंगे । अधि0 अधिकारी एआरटीओ गाड़ी की व्यवस्था देखेंगे । समस्त प्रभारी अधिकारी अपने-अपने कार्यों एवं कर्तव्यों का अक्षरशः पालन करेंगे । चुनाव में लगे समस्त अधिकारी कर्मचारी आपस में सामंजस्य बनाये रखेंगे तथा जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे का सहयोग करेंगे । उन्होंने कहा कोई भी अधिकारी, कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा । यदि इस तरह की कोई सूचना मिलती है कि चुनाव ड्यूटी के समय कोई अधिकारी या कर्मचारी गायब है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी । समीक्षा बैठक में सी0डी0ओ0 प्रहलाद सिंह,  एडीएम शिवपूजन, सहायक निर्वाचन अधिकारी पी0ई0 बी.के. श्रीवास्तव ने चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी । समीक्षा बैठक में पी0डी0 जर्नादन सिंह, समस्त एस0डी0एम0 एवं चुनाव से संबंधित समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे