अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
बलरामपुर । थाना सदुल्लानागर के ग्राम परसिया में हाई वोल्टज करंट उतरने से गाँव में कोहराम मच गया तथा कई लोग घायल हो गए । गंभीर रूप से स्पर्शाघात से घायल गुड़िया को गोंडा रिफर किया गया । दर्जनों घरों के विद्युत उपकरण जल गए । घटना के लिए विद्युत विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जाँच कर कार्यवाही की मांग की ।
जानकारी के अनुसार थाना सादुल्लाह नगर के विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी से सटे परसिया गाँव में दोपहर लगभग 12 बजे घरों में हाई वोल्टज करंट उतर गया । करंट उतरने से केबिल तार व विद्युत उपकररण जलने लगे । गाँव में अफरा तफरी व भगदड़ मच गई । करंट लगने से गुड़िया 17 वर्ष पुत्री गिरीश चंद्र सैनी , सुभि 16 पुत्री सरजू, गिरीश चंद्र 45, राधा देवी 40 वर्ष पत्नी हरीशचंद्र सहित एक दर्जन ग्रामीणों को करंट लग गया । गंभीर रूप से करंट लगने से गुड़िया व सुभि को इलाज हेतु सादुल्लाह नगर ले जाया गया जहाँ गंभीर स्थिति में गुड़िया को गोंडा के लिए रिफर कर दिया गया । करंट उतरने से गिरीशचंद्र की टी.वी, इसटेबलाईजर , श्याम बहादुर मिश्र पुत्र गजाधर मिश्र का टी.वी.पंखा, एल.ई.डी, गप्पू श्रीवास्तव पुत्र राजेश्वरी का दो पंखा, सुशील श्रीवास्तव पुत्र रिखनाथ प्रसाद का पंखा टी.वी., टिल्लू पम्प जल गया । विनोद कुमार पुत्र रिखनात का दो पंखा, टी.वी. डिस बल्ब, मल्हू का टी.वी बल्ब आदि जल गया । पारसनाथ यादव पुत्र राम अचल का स्टेबलाईजर, इंवर्टर, छ पंखा, एल.सी.डी.सुशीला देवी पत्नी बृजनंदन टिल्लू पम्प पंखा जल गया । वहीं प्रा.वि.परसिया की केबिल कटकर गिर गई । घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है । विद्युत विभाग के प्रति आक्रोषित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर करंट उतरने की घटना की जांच कराकर दोषीयों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है । ग्राम प्रधान बुधना, गृशेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, सुशील, राजबहादुर, गिरीश, राधेश्याम, श्याम बहादुर सहित तमाम ग्रामीणों ने बताया परसिया में हाई वोल्टज करंट उतरने की ये तीसरी घटना है । ग्रामीणों ने बताया कि परसिया के दक्षिण दिशा में सादुल्लाह नगर जाने वाली एच.टी. लाईन के नीचे से परसिया से निजी ट्यूबवेल के लिए जाने वाली एल.टी.लाईन के तार एक ही खंभे पर बंधे हैं । एल.टी.व एच.टी.लाईन के तारों के टकराने से हाई वोल्टज करंट गाँव में उतर गया । ग्रामीणों ने कहा कि सौभाग्य से रविवार होने से प्रा.वि. परसिया व बाबा पब्लिक स्कूल बंद था अन्यथा करंट उतरने बड़ी दुर्घटना हो सकती थी । आक्रोषित ग्रामीणों ने बताया कि बार बार जे.ई. अचलपुर चौधरी से गाँव के दक्षिण से जाने वाली एल.टी.व एच.टी.लाईन के तारों के एक ही खंभे पर बंधे होने से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना की शिकायत की थी लेकिन जे.ई. उदासीन बने रहे जिससे गाँव में करंट उतर आया और हजारों के उपकरण जल गए तथा कई लोगों को करंट लग गया । इस संबंध में जे.ई.अचलपुर चौधरी ने बताया कि पावर हाउस के डिस्ट्रीब्यूशन टांसफार्मर में खराबी से सप्लाई डायरेक्ट होने के कारण परसिया में करंट उतरने की घटना हुई है ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ