परिजन बाल बाल बचे, चालक व वाहन पुलिस कब्जे मे
गोण्डा।थाना धानेपुर अन्तर्गत गोन्डा उतरौला मार्ग पर उत्तरी शुक्लपुर पान्डेय बाजार मे गोन्डा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो जीप संख्या यूपी42वी8490 रामराज मोर्या के घर का दीवार तोड़ते हुए बगल मे लगे पेड़ से टकराने के बाद घर मे जा घुसी जिससे रामराज मोर्या व उनकी पत्नी तथा पास मे ही खेल रही मासूम बालिका चांदनी को मामूली चोटे आयी परिजनो ने बताया कि हम लोग घर के बाहर बैठे थे अचानक तेज रफ्तार मे धड़धड़ाती जीप आ गयी हम लोगों ने भागने का प्रयास किया फिर भी हलकी चोटे आयी।संयोग अच्छा था कि जीप जाकर पेड़ से टकरा गयी नही तो कितनो की जाने जाती और बडी घटना हो जाती।घटना की सूचना पाकर पहुँची धानेपुर पुलिस ने मय वाहन,चालक शहाबुद्दीन को लेकर थाने चली गयी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ