पुलिस जांच मे जुटी,प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध
गोण्डा।थाना धानेपुर अन्तर्गत बग्गीरोड पारासराय मार्ग नौवांगाँव के निकट बीती रात्रि लगभग 12 बजे
कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवरिया अलावल गांव मे हजरत अलीमुल्ला शाह कादरी के उर्स को देखने विष्णु तिवारी पुत्र आदित्य नाथ निवासी धर्मेई थाना कोतवाली इटियाथोक को घर जाते समय नौव्वा गांव निकट ईदगाह के पास पहले से ही घात लगा कर बैठे लोगों ने गोली मार दी जो बांह को छीलते हुए निकल गयी घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पीडित को इलाज के लिये जिलामुख्यालय भेजवाया।
इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष धानेपुर मनीष कुमार पान्डेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर तीन नामजद व एक अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज किया गया है मामला प्रथमदृष्टया संदिग्ध लग रहा है बिबेचना के बाद ही स्थिती स्पष्ट हो पायेगी ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ