अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद : NH 28 राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूदौली सब्जी मंडी कूढा के पास आज भोर लगभग 3 बजे कार से भरा कंटेनर व पानी की बोतलों से भरा ट्रक आपस मे जा भिड़े जिसमे ट्रक ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया व उसके सहयोगी आरिफ को भी चोट आई हैं बताते चले कि UP 25 T 6500 ट्रक जो कि बरेली बाजपुर से फैज़ाबाद की ओर माल लेकर जा रही था अचानक स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकराते हुए पीछे से आ रही NL-01Q 2741 कार से लदे कंटेनर जो कि पूना से गोंडा की ओर जा रही था से,टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है ट्रक ड्राइवर व उसके सहयोगी को मामूली चोटें आई हैं वही पीछे की ओर से आ रही कार का ड्राइवर सुरछित बच निकला,जिसने 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी इसी संबंध में कार कन्टेनर जी जे प्राइवेट लिमिटेड के एरिया मैनेजर सतीश कुमार निवासी इंद्रा नगर लखनऊ ने मौके पर पहुच कर मुआयना किया बताते चले कि यु0पी0 डायल 100 गाडी नम्बर 0922 व भेलसर चौकीइं चार्ज अन्जेश सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर स्थिति का मुआयना किया व घायलों अपनी सरकारी जीप से अस्पताल ले जाकर मलहम पट्टी करवाई


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ