सत्येन्द्र खरे
कौशाम्बी जिले में एक किसान की बेवा की लहलहाती फसल, जमीन और मकान हड़पने वाले बीजेपी नेता पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही कर प्रदेश की योगी सरकार को मंसूबे को साफ़ कर दिया है | मामला मंझनपुर थाना इलाके के ऊनो गाव का है जहाँ के रहने वाले पूर्व जिला अध्यक्ष बीजेपी व मौजूदा समय में बीजेपी रास्ट्रीय परिषद् के सदस्य जय चन्द्र मिश्रा ने अपने पड़ोस में रहे वाली शिवकली की 10 बीघे में लहलहाती फसल, जमीन और रिहायसी मकान को पति जीतेन्द्र सिंह की मौत के बाद हड़प लिया था |
उम्र के आखिरी पड़ाव में शिवकली के पति जितेन्द्र सिंह की मौत के बाद पीडिता का कोई सहारा नहीं था जिसका फायदा उठा कर बीजेपी नेता जय चन्द्र मिश्रा ने फर्जी दस्तावेजो के जरिये पीडिता को गाव ने भगा कर कब्ज़ा कर लिया | बेसहारा पीडिता ने इसके लिए लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी | जिसमे वह जीती , लेकिन इसके बाद भी बीजेपी के नेता जय चन्द्र ने पीडिता की जायदाद को वापस नहीं किया |
fir
प्रदेश में बीजेपी की योगी की सरकार आने के बाद पीडिता को न्याय की उम्मीद जागी और उसने पार्टी के ही नेता के खिलाफ खुद के उत्पीडन और जायदाद हड़पने की शिकायत डीएम कौशाम्बी मनीष कुमार वर्मा से समाधान दिवस में किया | जिस पर कार्यवाही करते हुए डीएम कौशाम्बी ने एसडी एम मंझनपुर को पूरे मामले की जाँच के आदेश दिए | जाँच में बीजेपी नेता जय चन्द्र मिश्रा की भू-माफिया के छवि जिला प्रशासन के सामने खुल आ गई | जिसके बाद कार्यवाही करते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर बीजेपी नेता जय चन्द्र और उनके भाइयो के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |
योगी सरकार की इस कार्यवाही से पीडिता के परिवार वाले अब बेहद खुस नज़र आ रहे है उनका कहना है कि अब उन्हें इन्साफ मिलने की आस जगी है |




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ