सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : जिले में चल रहे विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने विकास कार्य में लगे अधिकारियों से सभी कार्यों का अपडेट मांगा है। साथ ही उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी हीरालाल ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी को पत्र भेजकर पेंशन योजना की स्थित जानी है। इसके साथ ही उनसे यह भी जानकारी मांगी की किन खंड विकास अधिकारियों की रिपोर्ट अभी तक नहीं दी। जिसके कारण लोगों को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा। उन्होंने इस कार्य की साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी है। जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि राज्य वित्त व चौदहवें वित्त आयोग जिले की ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों के सत्यापन की क्या स्थित है। सहायक विकास अधिकारियों की ओर से कितने सत्यापन किया गया। किन विकास कार्यों का सत्यापन नहीं हो सका और सत्यापन कार्य में कितनी कमियां मिली। इसकी जानकारी मांगी। इसके साथ ही गांव में लगाई गई सोलर लाइट के संबंध में भी जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता के कार्यों में लापरवाही हुई तो कार्रवाई की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ