Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बलरामपुर:मानक विहीन बन रही सड़क ग्रामीणों ने की जांच की मांग


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर । ललिया ब्लाक मुख्यालय शिवपुरा बाजार से  मथुरा चौधरीडीह मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री सडक के तहत कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है । निर्माणाधीन सडक मे अवर अभियंता व कार्यदायी संस्था की मिली भगत से मानक बिहीन कार्य कराया जा रहा है । स्थानीय लोगों ने मानक विहीन सड़क निर्माण की जांच कराकर कार्यवाई की मांग की है ।
             जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन संडक शिवपुरा बाजार से लेकर चौधरीडीह मथुरा मार्ग तक 7. 200 किलोमीटर लम्बी संडक  466, 39 लाख की लागत से 16 जून से बनायी जा रही है ।भारत सरकार ग्रामीण बिकास मंत्रालय से बितपोषित डामरीकृत संडक को  नैनो टेक्नालोजी व सूखी गिटटी की परत 7. 5 घन सेटीमीटर मोटी  होने के साथ पत्थर का चूरा ट्रक के समतुल्य डालने का प्राविधान है ।   शिवपुरा बाजार वासी अशोक पाण्डेय  व बाबू लाल कसौधन ने बताया कि निर्माणाधीन संडक शिवपुरा चौराहे पर जगह जगह धसकं गई है । सडक पर छरिरया बिखरी पडी है । उन्होने बन रही सडक पर मानक के अनदेखी का आरोप लगाया है । ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष का आरोप है कि मानक अनदेखी की शिकायत अवरअभियंता राहुल गुप्ता से कई बार की गई है । बावजूद इसके कार्य मे कोई सुधार नही दिख रहा है । भाजपा नेता ओमप्रकाश शुक्ल तरुण तिवारी का कहना है कि मानक अनदेखी की शिकायत जिलाधिकारी से की जायेगी ।इस संदर्भ मे कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता राहुल गुप्ता का कहना है कि पिछले दिनो कुछ लोगो के साथ कुछ बिबाद हो गया है । निर्माणाधीन संडक का कार्य बाधित है । कार्यदायी संस्था जो सडक उजडी है उसे लेपित करेगी । इस बावत मे जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र का कहना है कि मामला सज्ञांन मे आया है । शीघ्र ही कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे